चाक-चोबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 53 प्रतिषत मतदान | Chak choband suraksha vyavasthao ke bich jobat main matdan shantipurvak hua sampann

चाक-चोबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 53 प्रतिषत मतदान

चाक-चोबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 53 प्रतिषत मतदान

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शनिवार को जिलें की जोबट विधानसभा उपचुनाव के तहत चाॅक-चोबंद व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय अनुसार माॅक पोल की प्रक्रिया प्रांरभ हुई। छुट-पुट घटनाओ को छोड़कर मतदान शांतिपुर्ण रूप से संपन्न हुआ। जोबट मे कुल 53 प्रतिषत मतदान हुआ है। इस बार चुनाव को लेकर प्रषासन मुस्तैद व सजंग रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं प्रषासन के आला अफसरो कि तैनाती जनचर्चा का विषय बनी रही। मतदान को लेकर जिला प्रषासन सहित राजनैतिक दलो ने मतदाताओ का आभार माना है। 

चाक-चोबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 53 प्रतिषत मतदान

*मतदान को लेकर रहा उत्साह*

प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय अनुसार मतदान प्रारंभ हुआ। मतदाताओं में सुबह से मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा था। विषेषकर युवाओं मे विषेष उत्साह देखने को मिला। युवा, बुजुर्ग, महिला, सभी ने बढ-चढकर मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सुबह से ही नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगना प्रारंभ हो गई थी। सभी ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। भाजपा प्रत्याषी सुलोचना रावत ने अपने ग्रहग्राम कानाकाकड मतदान केंद्र पर मतदान किया। वहि कांग्रेस प्रत्याषी महेष पटेल ने अपने पिताश्री पुर्व विधायक स्व. वेस्ता पटेल का आर्षिवाद लेकर जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। वहि कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने प्रत्येक मतदान केन्द्रों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं तथा मतदान की स्थिति का जायजा लिया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार षनिवार शाम 06 बजे तक जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्दों पर 53 प्रतिषत मतदान हुआ। समस्त मतदान केन्द्रों की पल-पल की जानकारी जिला स्तर पर कम्यूनिकेषन टीम के सदस्य मतदान दलों के मतदान केन्द्र पहुंचने, माॅक पोल होने, मतदान प्रांरभ होने, प्रति दो घंटे का मतदान की स्थिति, किसी भी तरह की मतदान संबंधित समस्या या मषीनों संबंधित समस्या एवं समाधान की जानकारी, मतदान समाप्ति तथा मतदान दलों के सुरक्षित मतदान सामग्री जमा स्थल पर पहुंचने, सामग्री जमा करने तक की जानकारी ले रहे थे। 

चाक-चोबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मतदान शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 53 प्रतिषत मतदान

*कांग्रेस और भाजपा ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे*

विधानसभा जोबट क्षैत्र मे कुल 06 उम्मीदवार उपचुनाव लड रहे है। मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच होने जा रहा है। भाजपा प्रत्याषी सुलोचना रावत ने जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो के चलते हम उपचुनाव जीत रहे है। वही दुसरी और आत्म विष्वास से लबरेज कांग्रेस प्र्रत्याषी महेष पटेल भी जीत का दावा कर रहे है। श्री पटेल ने कहा की पुरे विधानसभा क्षैत्र मंे बढती महंगाई, बेरोजगारी एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों को लेकर मतदाताओं मे व्यापक आका्रेष है, जिसके चलते कांग्रेस यह उपचुनाव भारी मतो से विजय होने जा रही है। बहरहाल जनता-जर्नादन का फेसला आगामी 02 नवबर को आएंगा, तब तक के लिए आप सब इंतजार किजिए। 

दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News