जोबट उपचुनाव मे हुआ 46.12 प्रतिशत मतदान, युवाओं मे दिखा उत्साह
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले की जोबट विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शनिवार को मतदान हो रहा है | जोबट क्षेत्र के 417 मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की सुबह से लम्बी-लम्बी कतारे लग रही है | मतदान को लेकर मतदाताओ मे ख़ासकर युवाओं मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है |
हालाकि दोपहर को मतदान की गति धीमी हो गईं | दोपहर बाद मतदान केंद्रों मे मतदान की गति पकड़ने के आसार नज़र आ रहे है | जोबट क्षेत्र मे दोपहर तीन बजे तक 46.12 प्रतिशत मतदान हो चूका है | मतदान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल, भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत सहित कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी मनोज कुमार सिंह जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतदान स्थल का भृमण कर जायजा ले रहे है |
दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770
Tags
alirajpur