नाबालिग बालिका को बहला-फुसला ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई | Nabalig balika ko behla fusla le jakar dushkarm karne wale aropi ko 20 varsh

नाबालिग बालिका को बहला-फुसला ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - पीडिता नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर लेकर जाकर दुष्कर्म करने के मामले में बडवाह प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश  को 30 दिसंबर 2018 को बेड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम बगदा निवासी  आरोपी प्रकाश निहान निवासी गको धारा 376(3) भादवि में 20 वर्ष व धारा 366 भादवि में 5 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा एवं दोनो धाराओं में 1-1 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजक की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक चंपालाल मुजाल्दे अभियोजन कार्यालय बडवाह द्वारा की गई। 

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post