युवा कांग्रेस ने इंदिराजी की पुण्यतिथि पर महिला सफाईकर्मीयों का किया सम्मान
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - युवक कांग्रेस के निर्देषानुसार युवा कांग्रेस ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मां तुझे सलाम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कोरोना काल के दौरान महामारी से लड़ने वाले फ्रंटलाइन वॉरियर्स महिला सफाईकर्मीयों का कंबल एवं श्रीफल भेटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने स्व. इंदिराजी एवं सरदार वल्लभ भाई को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंडलोई ने कहा कि विधानसभा में कोरोना महामारी से लड़ने वाले महिला फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने कोरोना काल मे जो सेवाए दी वह अमुल्य है। उनके योगदान की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। युवा कांग्रेस के निदेष पर आज मां तुझे सलाम कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सफाईकर्मीयों का सम्मान किया जा गया है। इस अवसर पर जाहिर मुगल, राजू बामनिया, किसन भाई सरपंच, इरफान मंसूरी, सोनू वर्मा, पिंटू सेन, मनीष चैहान, लालू चैहान, सलमान मकरानी, भगत काका आदि मोजुद थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments