डेंगू से बचने के लिए सादलपुर एकेडमी ने नुक्कड़ नाटक की दी प्रस्तुति
केसूर (नितेश परमार) - तेजी से फैलरहे डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसी महामारी से बचने के लिए जन जागरण अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने वाली संस्था सादलपुर एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सादलपुर चमन चौराहे पर एवं केसुर बस स्टैंड पर डेंगू किस तरह से फैलता है इससे किस तरह से बचा जाता है और डेंगू होने के पश्चात क्या उपाय करना चाहिए यह प्रस्तुति सादलपुर एकेडमी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक तरीके से दी गई बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
सादलपुर एकेडमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने दर्शकों का अभिनंदन किया नाटक की प्रस्तुति में जया ईशा वर्मा अक्षत सोलंकी मयंक भावसार , सोनू खेर, हर्षवर्धन, प्रतीक वर्मा, पियूष,मंथन, वंशिका, कविता,मनिषा, खुशबू आदि की शानदार भूमिका रही। नाटक के अंत में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने डेंगू होने पर बताया कि गिलोय, पपीता के पत्ते,अनार,वीट ग्रास एलोवेरा, तुलसी के पत्तों का ज्यूस दिन में पांच खुराक मेंं सेवन करने से प्लेट लेट बहुत जल्दी बढ़ते हैं साथ ही योग करें और निरोग रहे।इस अवसर पर संस्था के आशिर्वाद दाता रमेश कामदार, राजेश वर्मा, लोकेन्द्रसिंह चौहान,उदयसिह चौहान, जयनारायण जाट, अनिल परमार सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की गरिमा मय उपस्थिति रही।संचलन हरिओम नकुम ने किया आभार संस्था के प्राचार्य श्रीमती सीमा पाटीदार ने माना।
दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770