मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के चुनाव सम्पन्न
मनमोहन उपाध्याय जिला अध्यक्ष निर्वाचित
राजोद (रामलाल सगित्रा) - रविवार को म प्र शिक्षक संघ जिला इकाई धार के चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगदीश जी उपमन्यु जावरा, पर्यवेक्षक , बी एस सोनी खरगोन की उपस्थिति में कोटेश्वर महादेव मंदिर कोद तहसील बदनावर में सम्पन्न हुवे। जिसमे सर्वानुमति से संघ के जिलाध्यक्ष शिक्षक *मनमोहन उपाध्याय* निर्वाचित हुवे। संघ के जिला सचिव श्री पवन जैन एवम जिला कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पांडेय घोषित किये गए।
6 जिला उपाध्यक्ष में श्री महेन्द्र प्रताप सिंह राठौड़, श्री बी एल पाटिदार, श्री मति नर्मदा अजवेल, श्री भरतलाल चौधरी, श्री ज्ञानसिंह तोमर, श्री सुरेश कुमार भगोरे तथा 6 उपसचिव व 6 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। चुनाव की घोषणा के पुर्व सेवानिवृत्त शिक्षक द्वय श्री मोहन लाल यादव एवं श्री मुकेश कुमार राजपुरोहित का अभीनंदन प्राचार्य श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा राजोद की अध्यक्षता में कीया गया
निर्वाचन हेतु धार, धरमपुरी, मनावर, सरदारपुर,उमरबन, बदनावर तहसील एवं विकास खण्ड के शिक्षक बड़ी तादाद में उपस्थित हों कर उत्साह से निर्वाचन कार्य में भाग लिया । निर्वाचित पदाधिकारियो को श्री बगदिराम कावल्या, श्री श्यामलाल केवट,, हुकुमचंद सैन, श्री लालचंद पाटीदार, श्री पृहलाद पाटीदार, श्री हरिसिंह राठौर, श्री दयाराम अचाले आदि ने बधाई दी। आभार श्री श्रद्धानंद उपाध्याय ने माना।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments