विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में आदिवासी समाज के 60 युवा एवं 80 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल | Vidhayak sachin birla ke netratv main adivasi samaj ke 60 yuva evam 80 congress karyakarta

विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में आदिवासी समाज के 60 युवा एवं 80 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में आदिवासी समाज के 60 युवा एवं 80 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - उपचुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है| बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में प्रतिदिन कार्यकर्ताओ को भाजपा में शामिल हो रहे है|गुरुवार को विधायक सचिन बिरला के गृह ग्राम डुडगांव में निहाल आदिवासी समाज के लगभग 60 युवाओं एवं कांग्रेस के 80 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की| भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी वीरेंद्र कावड़िया, विधायक सचिन बिरला,पूर्व विधायक रामकुमार मेव, महेंद्र यादव एवं जितेंद्रसिंह चौहान ने निहाल समाज आदिवासी संगठन के सनावद तहसील अध्यक्ष सुनील नहाल और उनके साथियों को केशरिया दुपट्टा डालकर भाजपा की सदस्यता दिलाई| सुनील नहाल ने बताया कि नहाल आदिवासी समाज को खंडवा जिले में अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त है| किंतु खरगोन जिले के नहाल समाज को अनसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता है| खरगोन जिले का नहाल समाज पिछले 15 वर्षों से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है| चुनाव प्रभारी कावड़िया और विधायक बिरला ने नहाल समाज के युवाओं को आश्वस्त किया कि नहाल समाज की मांग जल्दी ही मंजूर की जाएगी। कावड़िया ने कृषि मंत्री कमल पटेल से दूरभाष से चर्चा की और खरगोन जिले के नहाल समाज की समस्या से अवगत किया| बिरला ने कहा कि भाजपा समाज के किसी भी वर्ग को उपेक्षित नहीं रहने देगी और उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा| इस दौरान भाजपा नेता जितेंद्र सुराणा, रशीद जोया सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे|

विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में आदिवासी समाज के 60 युवा एवं 80 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post