जिनिंग फेक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगी, कपास का ढेर जलकर ख़ाक
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - इंदौर रोड़ स्थित मेसर्स अभिषेक जिनिंग फेक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई|जिसमे करीब छह सो से अधिक क्विंटल कपास का ढेर जलकर ख़ाक हो गया|सुचना मिलते ही फायर फाइटर मोके पर पहुंचा|आग पर काबू पा लिया है| घटना के समय जिनिंग फेक्ट्री मालिक ताराचंद कमल अपने ऑफिस में बैठे हुए थे|जैसे ही मजदूरों ने आग की सुचना दी तो तुरंत ही सभी कर्मचारियों की टीम आग बुझाने के प्रयास में लग गए|करीब 40 लाख का नुकशान बताया जा रहा है|
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
khargon