सहकारी संस्था में लाखों के गबन व धोखाधडी के आरोपीगणों पर कार्रवाई को लेकर दिया आवेदन | Sahkari sanstha main lakhi ke gaban va dhokhadhadi ke aropigano pr karyawahi

सहकारी संस्था में लाखों के गबन व धोखाधडी के आरोपीगणों पर कार्रवाई को लेकर दिया आवेदन

सहकारी संस्था में लाखों के गबन व धोखाधडी के आरोपीगणों पर कार्रवाई को लेकर दिया आवेदन

आगर मालवा (अंकित दुबे) - आज मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम जमुनिया के ग्रामीणों ने सहकारी संस्था में लाखों के गबन व धोखाधडी के आरोपीगणों को सजा होने के बाद भी उसी संस्था में उसी पद पर प्रबंधक के द्वारा लगाये जाने व वेतन दिये जाने के संबंध में  कलेक्टर के नाम एक आवेदन एसडीएम राजेंद्र सिंह रगुवंशी को सौंपा ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था जामुनिया तहसील सुसनेर जिला आगर में कर्मचारियों

के द्वारा लाखों के गबन व धोकाधडी की जाने के कारण कर्मचारी के विरूद्ध आपराधिक थाना सुसनेर में प्रकरण दर्ज करवाया गया था। उक्त सत्र प्रकरण में सत्र न्यायाधीश सुसनेर के क्षरा आरोपीराणों को 3-3 वर्ष की कारावास की सजा व कुल 24000 रूपये के जुर्माने से आरोपीगणों को दण्डित किया गया है। जिसकी अपील आरोपीगणों के द्वारा उच्च न्यायालय में कर रखी है जो स्वीकार नहीं कि जाकर विचाराधीन है। फिर भी आरोपीगणों के क्षरा जिस संस्था में गणन धोकाधडी कि गई थी उसी संस्था में दोषी पाये जाने पर भी उसी पद पर आरोपीगणों कि पुनः नियुक्ति संस्था जामुनिया के प्रबंधक के खरा कि जाकर उनका वेतन भी प्रदान किया जा रहा है।

आरोपीगणों को न्यायालय के द्वारा दोषी व दण्डित किये जाने के बाद भी आरोपीगणों

को पद से संस्था जामुनिया में नहीं हटाया गया है। आरोपीगण आज मी जानुनिया सोसायटी में नौकरी, बर अपने पद का दुरूपयोग व निरंतर भ्रष्टाचार के कार्य में लिप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विशेष जांच दल गठित करवाया जावे यदोषी कर्मचारियों के विरुद्ध सखा दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News