थांदला से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ तक छःरिपालक यात्रा संघ की विनंती की | Thandla se shri mohankheda tirth tak chha ripalak yatra sangh ki vinti ki

थांदला से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ तक छःरिपालक यात्रा संघ की विनंती की

थांदला से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ तक छःरिपालक यात्रा संघ की विनंती की

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - थांदला नगर से श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ तक 15 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक छः दिवसीय छःरिपालक यात्रा संघ का भव्य आयोजन श्रीमती विमलाबाई लुणावत की पुण्यस्मृति में थांदला निवासी मूलचंदजी, ऋषभकुमार, आनन्दकुमार लुणावत परिवार की और से रखा गया है । आज गुरुवार को श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा साधु-साध्वीवृंद को इस यात्रा संघ में निश्रा प्रदान करने हेतु रखबचंद लुणावत, मूलंचद लुणावत परिवार व थांदला श्रीसंघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, उमेश पीचा, यतीश दायजी, चन्द्रकांत पीचा, विनय छिपानी, प्रफुल पोरवाल, रुपेश पोरवाल, कांतिलाल नाहटा, रवि मोदी और ललित मोदी के साथ विनंती की । मुनिश्री ने उक्त छःरिपालक यात्रा संघ में निश्रा प्रदान करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है जिससे लुणावत परिवार व थांदला श्रीसंघ में हर्ष व्याप्त है ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post