पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित की गयी वाद विवाद प्रतियोगिता
साथ ही हथियारों एवं अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन कर आमजनों को दी गयी जानकारी
नरसिंहपुर - उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस स्मृति दिवस के दौरान विभिन्न कार्याक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस कंट्रोल रूम, नरसिंहपुर में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विभन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश बैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होने छात्र-छत्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया।
पुलिस स्मृति दिवस के दौरान मुशरान पार्क चौराहा, नरसिंहपुर में हथियारों, लडाकू वाहन, उपकरणों, यूएसी आदि की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें हथियारों एवं अन्य उपकरणों के संबंध में आमजनों को जानकारी दी गयी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments