माँ जयंती माता मंदिर में सुंदर काण्ड के बाद कन्या भोज हुआ
बडवाह (विशाल कुमरावत) - जयंती माता मंदिर के ब्रह्मलीन गुरु जी की 36 वी पुण्य तिथि पर जयंती माता मन्दिर में सुंदर काण्ड का आयोजन सम्पन्न हुआ। सुबह माँ जयंती माता का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद सुंदर काण्ड हुआ। आरती के बाद कन्या भोज हुआ। जानकारी के अनुसार शनिवार को माँ जयंती माता मन्दिर व्यवस्थापक व पुजारी पं० रामस्वरूप शर्मा के नानाजी गुरुजी की 36 वीं पुन्य तिथि थी। इस दौरान पण्डित महेंद्र शर्मा,दीपक शर्मा सहित श्रद्धालु मौजूद थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
khargon