ग्राम सायरा में अखंड हरिनाम सप्ताह प्रारंभ | Gram sayra main akhand harinam saptah prarambh

ग्राम सायरा में अखंड हरिनाम सप्ताह प्रारंभ

श्रीमद् भागवत कथा, हरिकिर्तन एवं ज्ञानेश्वरी पारायण

मंगलवार 2 नवंबर को गोपालकाला के साथ समापन

बोरगांव (चेतन साहू) - विठ्ठल रुक्मिणी एवं संत ज्ञानेश्वर महाराज इनके प्राण प्रतिष्ठा दिन के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार ग्राम सायरा बेरड़ी आयोजक ह.भ.प. चिंतामण महाराज गुरवे ने देते हुए बताया कि, प्रतिवर्षानुसार अश्विन वद्य पंचमी, मंगलवार दि. 26 अक्टूबर से अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह आरंभ हुआ। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 4:30 बजे से काकडा, सुबह 7 बजे से विष्णु सहस्त्रनाम, 8 से 12 बजे तक ज्ञानेश्वरी पारायण, दोपहर 3 से 6 बजे तक ह.भ.प. गजानन महाराज (आळंदी महाराष्ट्र) इनके मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा, सायं 7 बजे से हरिपाठ तथा रात्री 9 से 11 बजे तक हरिकिर्तन होगा। 

सोमवार 1 नवंबर को सायं 5 बजे से हरिनाम संकीर्तन दिंडी शोभायात्रा ग्राम भ्रमण करेगी तथा मंगलवार दि. 2 नवंबर को हरिओम महाराज निंभोलकर इनके श्रीमुख से दोपहर में गोपालकाला हरिकिर्तन दही लाही होगी। तत्पश्चात महाप्रसाद भंडारा होगा।

          कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हरिओम महाराज निंभोलकर ने हमारे संवाददाता को बताया कि, आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार मिले इसी आशय से वारकरी संप्रदाय के इस प्रकार आयोजन आयोजित होते हैं। जिससे आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनने में उर्जा एवं गति मिलती हैं। 

ग्राम सायरा में चल रहें मराठी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा तथा हरिनाम संकीर्तन में काफी लोग सम्मिलित होकर पुण्य लाभ।

दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770

Post a Comment

Previous Post Next Post