शिव पुराण में हुआ शिव विवाह | Shiv puran main hua shiv vivah

शिव पुराण में हुआ शिव विवाह

शिव पुराण में हुआ शिव विवाह

खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - इन दिनों कणकण तीर्थ स्थान के समीप नर्मदा के तट पर पौराणिक मन्दिर माँ चामुंडा वे परिसर में ग्राम वासियो द्वारा शिव पुराण का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कथा में दिनों दिन दूर दराज से सेकड़ो महिला पुरूष श्रोताओं की शिव पुराण सुनने वाले भक्तों की पंडाल में संख्या बढ़ती चली जा रही है। तो वही कथा वाचक पंडित दीपक डोंगरे बमनाला के मुखार बिंद से संगीतमय शिव पुराण का एक से एक भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन भजनों के माध्यम से किया जा रहा है वही पांडाल में बैठे श्रद्धालु झूमते भी नजर आए कथा के चौथे दिन यजमानों द्वारा 56 भोग भी भगवान शिव को लगाया गया वही इस कथा में शिव विवाह का आयोजन भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ हुआ जिसमे   पांडाल में बैठे श्रद्धालु  बारात के रूप में नजर आए वही बारातियों में श्रोतागण अलग अलग भेष भूषा में दिखाई दिए तो आगे आगे ढोल नगाड़े व पीछे पीछे बाराती झूमते गाते नजर आए शिव पुराण कथा में भगवान शिव व पार्वती का विवाह मंत्रोच्चार द्वारा सम्पन्न हुआ वही पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं द्वारा अलग अलग दान स्वरूप कई प्रकार के दान भी दिए। यह कथा तीन मार्च तक चलेगी। सोमवार को श्री डोंगरे महाराज द्वारा भगवान श्री गणेश की बचपन की लीलाओं के माध्यम से कथा में एक से एक वर्णन का उदबोधन होगा।

शिव पुराण में हुआ शिव विवाह


Post a Comment

Previous Post Next Post