बड़ौदा को हराकर मनासा टुर्नामेंट के फाइनल में | Baroda ko harakar manasa tournament ke final main

बड़ौदा को हराकर मनासा टुर्नामेंट के फाइनल में

बड़ौदा को हराकर मनासा टुर्नामेंट के फाइनल में

धरमपुरी (गौतम केवट) - धरमपुरी में आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट के दूसरे सेमीफइनल मुकाबले में मनासा क्रिकेट टीम ने साईं स्पोर्टस बड़ौदा को बेहद रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर पाँच रनों से हराकर इस टुर्नामेंट में के मेगा फाइनल ( Grand Finale ) में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला बड़ौदा की ही दूसरी टीम बड़ौदा स्पोर्ट्स क्लब [ Badoda  Sports Club (B.S.C) ] के साथ 28 फरवरी ( 28th February ) के दिन सुपर संडे ( Super Sunday ) ] रविवार को खेला जाएगा दिन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा स्पोर्ट्स क्लब ने बड़वानी को बेहद रोमांचक मुकाबले में 18.4 ओवरों में 4 विकेट से हराया । 

मनासा ओर साईं स्पोर्ट्स के दूसरे सेमीफइनल में मनासा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित

20 ओवरों में आल आउट होकर 124 रन बनाये । 

मनासा की ओर से कपिल यादव ने 42 रनों की आकर्षक ,

मनमोहक, दर्शनीय मैच विजेता पारी विपरीत परिस्थितियों 

में धैर्य ओर संयम का परिचय देते हुए खेली । इस इनिंग्स 

में कपिल ने 4 बॉउंड्री और एक सिक्स लगाया ।

कपिल ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रनों का योगदान दिया । प्रतिक निगम ने भी 17 रनों की छोटी लेकिन बेहतरीन, आकर्षक पारी खेलकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । साईं स्पोर्ट्स बड़ौदा की ओर से एक्सीलेंट 

( Excellent ) ऑलराउंडर ( All Rounder ) शशांक ने 

4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किये । 

साईं स्पोर्ट्स बड़ौदा की ओर से हर्ष ने 28 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 शानदार बाउन्ड्री लगाई । दूसरा सर्वाधिक योगदान तिलक का रहा जिन्होंने ओपनिंग 

बल्लेबाज के रूप में आकर्षक व शानदार शुरुआत 

( Flying Start ) देते हुए 21 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। 

मनासा की ओर से भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर ( Ranji Trophy Player)  अम्बालाल पाटीदार ने अपने रणजी ट्रॉफी अनुभव (  Ranji Trophy Experience ) का भरपूर फायदा उठाते हुए स्पिन गेंदबाज़ी का शानदार मुजाहिरा पेश करते , हुए 4 विकेट हासिल किए अम्बालाल पाटीदार की गेंदबाजी में (Spin)स्पिन,Drift) ड्रिफ्ट, Bounce)बाउन्स,(Turn) टर्न सब कुछ देखने को मिला । मैच वास्तव में रोमांचक(Thrilling)नेल बाइटिंग फिनिश (Nail-Biting Finsing) वाला रहा अंतिम गेंदों पर 6 रनों की आवश्यकता थी जो डाट चली गयी । बड़ौदा की इनिंग्स के 8 विकेट गिर चुके थे  लेकिन अंतिम डॉट डिलीवरी होने के कारण कोई भी रन नहीं बन पाया और मनासा ने इस काँटे की टक्कर वाले मुकाबले को 5 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के(High Pressure) फाइनल में प्रवेश किया । 

अम्बालाल पाटीदार का इस मैच में गेंदबाजी विश्लेषण 4 ओवरों में 21 रनों पर 4 विकेट । इस लिए अम्बालाल पाटीदार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच से सम्मानित  इकबाल खान साहब (रिटायर्ड बैंक मैनेजर) द्वारा किया गया । इस अवसर पर नगर परिषद धरमपुरी के सी. एम. ओ. (C.M.O.), रामप्रसाद भावरे, राकेश कानूनगो (योगिता पान मसाला), सुदामा सेन(साहब), प्रशांत शर्मा जिला मंत्री भारतीय युवा मोर्चा (भा.यु. मो.)धार (म.प्र) प्रोफेसर(इंग्लिश) लोकेन्द्र तोमर (सर) डायरेक्टर नोबल एजुकेशन अकेडमी), हेमेंद्र देवड़ा (bittu D) ( एडवोकेट हाईकोर्ट&देवड़ा ला एसोसिएट्स धरमपुरी),हेमन्त महापले (फोटोग्राफर, सिनेमेटोग्राफर), ऋषि कुमार शर्मा (एडवोकेट हाई कोर्ट/सुप्रीम कोर्ट)( पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन धरमपुरी)जयदीप सोलंकी,अनस मंसूरी (टेंट हॉउस),कुणाल भालेराव (mining associate)सुमित मुवेल, मयंक केवट आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News