शेर दिल नेता एक ही अच्छा | Sher dil neta ek hi achcha

शेर दिल नेता एक ही अच्छा

शेर दिल नेता एक ही अच्छा

पीथमपुर (महेंद्र चौहान) - जिस तरह फ़िल्मी डायलॉग चलता है की मुछे हो तो नद्धू लाल जैसी वैसे ही आज पुरे धार जिले में एक ही नाम चल रहा है की नेता हो तो धर्मेद्र जावरा जैसा वरना न हो  | 

क्योकि जो गरीबो के हक़ के लिए लड़ने से पीछे नहीं हटता 

यह बात है शुक्रवार जब पीथमपुर में जेसीबी के साथ गरीबो के रोजी रोटी तोड़ने आये अधिकारियो के सामने धर्मेंद्र जावरा ने निडरता से उनको सामना किया , और अधिकारियो से कहा की आप इन गरीबो के दुकाने तोड़ रहे कम से कम पहले नोटिस बताये और आपने उनको तोड़ने से पहले नोटिस भी जारी नहीं किया  | 

शेर दिल नेता एक ही अच्छा

साथ ही यह भी कहा जो अवैध रूप से पक्के निर्माण है पहले उन्हें तोड़िये, ये तो कच्चे निर्माण है एक या दो दिन में हठा लिए जायेगे  कम से कम इन गरीबो की रोजी-रोटी तोड़ने से पहले इन्हे मौका तो दीजिये ये अपने आप अपना आशियाना हठा लगे , उन आमीरो के जैसे नहीं की जो अवैध कब्ज़ा करने के बाद कोर्ट के निर्तेश  के बाद भी नहीं हठायेगे  |

आज पुरे पीथमपुर में हर लोगो की जुबान पर एक ही नाम हमारा नेता शेर दिल धर्मेंद्र जावरा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post