संत रविदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
तिरला (बगदीराम चौहान) - धार जिले के ग्राम पंचायत खांकेडी के गांव आतेडी में ग्रामवासीयो ने नगर में संत रविदास जयंती के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा समाज जन द्वारा निकाली गई। जिसमे सभी ग्रामवासियों के व समाज जनों ने साथ सैकड़ो श्रद्धालु ने सभागिता की व जिसमें भगवा परिवार से जिला मंत्री अजय सिंह भाभर द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण की गई एवं ग्रामीणों को संबोधित किया। समाज के कार्यकर्ता जितेंद्र जी, कैलाश जी , मुकेश जी , लखन जी, जालम सिंह ,राजेश जी ,विजय जी दुर्गा लाल जी , अमृत जी , बबलू जी एवं समस्त समाज जन का सहयोग रहा जिसका आभार व्यक्त गांव के समाज सेवी अजय सिंह भाभर ने माना।
Tags
dhar-nimad