भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की पुण्यतिथी पर किया नमन | Bhajpa ne krantikari shahid chandrashekhar ki punyatithi pr kiya naman

भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की पुण्यतिथी पर किया नमन

भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की पुण्यतिथी पर किया नमन

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और देश को आजाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की बलिदान दिवस पर भाजपा ने उन्हे नमन किया। भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली के रूप में हनुमान चैक पहुंचे। जहां क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया और राष्ट्रवादी गगनभेदी जयघोष किया।

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजादजी की पुण्यतिथि  पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की तरह आज देश में आजादी के दीवानेएआजादी को आजाद रखो और आजादी को आजाद रखना है तो घरण्घर पैदा आजाद करो की पंक्तियां कहकर देशभक्ति के जागरण की जरूरत बताया जो आज देश के हालातो को देखकर प्रासंगिक है। आज देश के हालातो को देखते हुए हर युवा को चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्ति के जज्बे को जगाने जरूरत है ताकि हमारे देश के दुश्मनो के दांत खट्ठे हो सकें और हम राष्ट्र के अन्दर शान्तिण्एकताण्भाईचारे को कायम रख सकें ।

       इस दौरान नगर भाजपा के महामंत्री भारत चैधरी ने कहा कि यदि कोई युवा मात्र भूमि की सेवा नहीं करता तो उसका जीवन व्यर्थ है ये सदविचार हमें आजादजी ने दिये हैं जिसे आज प्रत्येक युवा को आत्मसात् करने की जरूरत है इस अवसर पर आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, श्रीमती भारती पाारधी, राजकुमार रायजादा, दिलीप चैरसिया, संजय खण्डेलवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज, हेमेन्द्र क्षीरसागर, गुलशन भाटिया, प्रवीण मेश्राम, शारदा शिव, राकेश सेवईवार, सुधीर चिले, राजेन्द्र चैधरी, भारत चैधरी, गण्ेाश अग्रवाल, गण्ेाश माधवानी, खिमेन्द्र गौतम, श्रीमती वीणा कनौजिया, प्रवीण मेश्राम, यशवंत लिल्हारे, राजेश लिल्हारे, मुन्ना नरड़े, भूपेन्द्र सोहागपुरे, कक्षय कटरे, श्रीमती अनिता खरे, श्रीमती गौरी लिल्हारे, श्रीमती आशा कुर्वेती, निशी पशीने, श्रीमती भारती ठाकुर, श्रीमती उषा पशीने, गोपाल आड़वानी, गौरव मोनु श्रीवास्तव, कक्की बाजपेई, बसंत पवार, मिन्टु जायसवाल, योगेश पप्पु बिसेन, डाॅ0 अनिल भोण्डेकर, सुमित यादव, जिनेन्द्र कटरे, राकेश कुरील, संजू बराड़े, अंकुश बाजपेई, अखिलेश अक्की चैरे, राहुल जैरानी, सिद्धार्थ बाजपेई एवं अन्य कार्यकर्ता सहित अनेक राष्ट्र भक्तों ने उपस्थित होकर शहीदों को नमन किया।

Post a Comment

0 Comments