संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - महू शहर कांग्रेस कमेटी एवं स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय श्री हरि प्रसाद झाझोठ मंच द्वारा आज दिनांक 27 2/2021 को प्रातः 11:00 बजे स्थानीय झंझोट चौराहा धान मंडी पर चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जयसवाल जी ने संत रविदास जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने वाला संत कहा कार्यक्रम में महू शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव पुनीत शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष रवि मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरी लाल जी सैनी सुनील मित्तल अहमद दरबारी शब्बीर भाई मुस्ताक भाई रफीक कुरैशी सतीश शेखावत हर्ष कुमार सहित अनेक नेताओं कार्यकर्ताओं ने रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम का संचालन स्वतंत्रा सेनानी श्री हरि प्रसाद झाझोठ जी मंच के वीरेंद्र झाझोठ ने किया एवं आभार सुनील मित्तल ने वयक्त किया स्वर्गीय हरिप्रसाद झाझोठ जी की धर्मपत्नी श्रीमति रुकमा बाई झाझोठ को अंत में 2 मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी महू शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू खान ने दी।