अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार
100 पाव अंग्रेजी एवं 200 पाव देशी शराब तथा मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना माढेाताल की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनंाक 28-2-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मदरटेरेसा मोड के पास खाली प्लाट के सामने बिजली खम्बे के पीछे कटंगी रोड शंकर नगर में मोटर सायकल में अवैध शराब रख कर बेचने के लिये मोटर सायकिल के पास खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहा एक व्यक्ति मोटर सायकिल के पास खड़ा था मोटर सायकिल में 3 बोरियाॅ लोड थी , उक्त व्यक्ति केा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकेश बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उर्दुआ खुर्द पनागर बतााया चैक करने पर 2 प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी जो मोटर सायकिल के दोनेा ओर लटकी थी के ंअदर 4 खाकी रंग के कार्टून में 200 पाव देशी शरबा तथा मोटर सायकिल के सामने टंकी पर रखी प्लास्टिक की बोरी में सफेद रंग के 2 कार्टून में गोवा 3 एक्स रम अंग्रेजी शराब के 100 रखे मिले, कुल 300 पाव देशी/अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 31 हजार रूपये की एवं एक एमआई मोबाइल फोन तथा एक मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर क्रमांक एमपी 20 एनडी 9901 जप्त करते हुये आरोपी अंकेश बर्मन के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की करते हुये उक्त शराब कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक जी.एन. गेडाम, आरक्षक दिनेश, प्रेम एवं शशि की सराहनीय भूमिका रही।