धरमपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सांई क्लब बड़ौदा सेमीफाइनल में
धरमपुरी (गौतम केवट) - धरमपुरी में आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 26/02/2021 गुरुवार के दिन के दूसरे मुकाबले में सांई क्लब बड़ौदा ( SCB ) ने सेंधवा को 5 विकेट से 18 आवरो में हराकर इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में टूर्नामेंट की चौथी टीम के रूप में प्रवेश किया इस टूर्नामेंट की अन्य टीमें जो सेमीफाइनल में पहुँची हैं।
1. मनासा 2. बड़वानी 3. बड़ौदा स्पोर्टस क्लब 4. सांई क्लब बड़ौदा।
इस मैच की पहली पारी में सेंधवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर 2 गेंदों में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई और विपक्षी टीम को 108 रनों का लक्ष्य दिया । बड़ौदा ने 18 ओवरों में 111 रन बनाकर मैच जीत लिया| फिरोज ने 34 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 5 चौके,और एक सिक्स लगाया । शशांक ने 7 वे क्रम पर आते हुए 15 रनों की बहुमूल्य,और आकर्षक पारी खेली । शशांक ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट भी हासिल किये । इसलिए शशांक को मैच का मैंन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया । जिसमे पुलिस-विभाग (Police Department) के बलवीर सिंह राठौर, राकेश कानूनगो (योगिता पान मसाला), सुदामा सेन(साहब), प्रशांत शर्मा जिला मंत्री भारतीय युवा मोर्चा (भा.यु. मो.)धार (म.प्र) प्रोफेसर(इंग्लिश) लोकेन्द्र तोमर (सर) डायरेक्टर नोबल एजुकेशन अकेडमी), रूपेश कुमार साल्वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर (MPRDA) मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी,हेमन्त महापले (फोटोग्राफर, सिनेमेटोग्राफर), श्री ऋषि कुमार शर्मा एडवोकेट (साहब) जयदीप सोलंकी,अनस मंसूरी (टेंट हॉउस) आदि उपस्थित थे ।