जिला कलेक्टर के स्थान्तरित होने की सूचना पर रेत माफिया मिलावट खोरो के चेहरे पर लौटी मुस्कान | Jila collector ke sthanantrit hone ki suchna pr ret mafiyao milawat khoro

जिला कलेक्टर के स्थान्तरित होने की सूचना पर रेत माफिया मिलावट खोरो के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कलम कार ताल ठोककर कह रहे खबर का हुआ असर

जिला कलेक्टर के स्थान्तरित होने की सूचना पर रेत माफिया मिलावट खोरो के चेहरे पर लौटी मुस्कान

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार हास्यपद बात जनता के बीच मे सुबह से सुर्खियों में बनी हुई है ।जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के कड़े रुख के कारण रेत माफिया मिलावट खोरो में हड़कम्प का विषय बना हुआ था जब जिले में खनिज विभाग से लेकर स्वास्थ विभाग पुलिस विभाग शिक्षा विभाग एव अन्य विभाग में जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत की कार्यबाही एक के बाद एक देखने मे आई  जिससे भिंड भृष्टचार में लिप्त  ठेकेदारों अधिकारी कर्मचारी यो के लिए सिर दर्द जिला कलेक्टर का कार्य बनता नजर आ रहा था जिसकी काफी खबरे प्रकाशित भी हुई ।और भृष्टचार कर किये गए कार्य की जाँच के निर्देश भी दिए गए ।भृष्टचार पर अंकुश लगता देख फिर से प्रसासन के एक अच्छे अधिकारी का ट्रांसफर जिले से किया गया है ।और काफी रेत के कार्यो में व अन्य कार्यो में लिप्त कलमकार कह रहे है ।खबरों का असर हुआ है ।इसी कारण जिला कलेक्टर को बदला गया है ।जब कि सासन की गाइड लाइन होती है ।जब भी किसी अधिकारी का ट्रांसफर होता है ।तो उसको दस माह से लेकर 15 महीने तक ही जिले में कार्य करने का अवसर दिया जाता है ।उसके बाद अन्य अधिकारी को कार्य के लिए भेजा जाता है ।अगर जनता में अधिकारी की लोकप्रियता बढ़ती है तो उसके कार्य को देखते हुए अधिकारी को ओर समय नियत किया जाता है ।जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत का जो भी जिले में कार्य रहा है ।बह बहुत ही सराहनीय रहा है ।जिसका जीता जागता उदाहरण हनुमान बजरिया किला रॉड गोरी सरोवर से विटीआई की ओर जाने बाली रॉड इंदिरा गाँधी चौराहे से लेकर सुभाष चन्द्र बोस रॉड  पानी की टंकियों के निर्माण कार्य कोटरजीन कालोनी रॉड आदि के कार्य कराकर भिंड को एक अलग परेसानी की दिशा से दूर किया है ।और लोग आरोप लगाते देख न्यूज़ एजेंसियों की खबरों पर हस कर पत्रकारिता का मजाक उड़ा रहे है ।जो कि बहुत ही निंदनीय बात है।

जिला कलेक्टर के स्थान्तरित होने की सूचना पर रेत माफिया मिलावट खोरो के चेहरे पर लौटी मुस्कान

मंथन करे और सोचे क्या जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने किसी भी किसान या गरीब या विभाग के अधिकारी या परेसान ब्यक्ति का अपमान किया है ।या विभाग अधिकारी को फटकार कर गुस्सा जाहिर किया है ।

निश्चित ही बहुत ही सराहनीय कार्य काल निकाला है ।जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने जिसके लिए भिंड सदैव उनका आभार प्रकट करता रहेगा ।

Post a Comment

0 Comments