प्राथमिक व माध्यमिक के छात्रों को मूंग वितरण किया
नगर की उचित मूल्य की दुकान से छात्र-छात्राओं को मूंग दाल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया
मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शासकीय उचित मूल्य दुकान मोहन बड़ोदिया पर शासन द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत मूंग वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मूंग वितरण किए। कार्यक्रम के दौरान उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि कक्षा एक से पांचवी तक के बच्चों को 10 किलो और कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों को 15 किलो मूंग वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ तेजसिंह राजपूत ने बताया कि शासन की योजना के अनुसार छात्र छात्राओं को निशुल्क मूंग दाल वितरण की जा रही है सभी पालक जिनके बच्चे बच्चियां शासकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ते हैं उन्हें मूंग वितरण किए जा रहे है, शासन की योजना लाभ मिल रहा है। मूंग वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चंद्र विश्वकर्मा, पूर्व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष महेश भारती, छात्र-छात्राओं के पालक गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*