सत्संग भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन विधायक डॉ. हीरालाल अलावा व ब्र. कु. सुंदरी दीदी द्वारा किया गया | Satsang bhavan nirman ke liye bhumi pujan vidhayak dr heeralal alawa

सत्संग भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन विधायक डॉ. हीरालाल अलावा व ब्र. कु. सुंदरी दीदी  द्वारा किया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले के तहसील मनावर के विधानसभा क्षेत्र उमरबन में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मनावर के द्वारा उमरबन में सत्संग भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में हमारे मनावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री हीरालाल जी अलावा, हेमंत खटोड़ सांसद प्रतिनिधि एवं उद्योगपति मनावर  देवेंद्र बरडिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरीश खंडेलवाल वरिष्ठ समाजसेवी मनावर सुरमा सोलंकी बहन भूत पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि लाल सिंह जी पटेल सरपंच उमरबन जवान सिंह भाई सरपंच बडनेरा बुजुर्ग प्रेम सिंह पटेल विधायक पि ए गोपाल बघेल युवा मोर्चा भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष उमरबन मोतीलाल जी बैरागी बजरंग दल शशांक ठाकुर बजरंग दल महेश नायक बजरंग दल और नगर के वरिष्ठ नागरिक भाई व माताएं  और पत्रकार पवन प्रजापत, कुलदीप चौहान,कलीम खान, फिरोज खान , अशोक जैन उमरबन आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुंदरी दीदी ने कहा कि यह सत्संग भवन निर्माण करने का हमारा उद्देश्य नगर वासियों को  परमपिता परमात्मा से जोड़ करके उनके अंदर बुराइयां अवगुण प्रवेश कर चुके है उनको निकाल   गृहस्थ जीवन में रहते हुए सुख और शांति से जीवन यापन करने हेतु राजयोग की शिक्षा देने के लिए और व्यसन मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए यह भवन निर्माण किया जा रहा है इस प्रकार की सेवाएं सदा निरंतर होती रहे चलती रहे और सभी मानव जाति इसका लाभ लेते रहे और अपने जीवन के उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए जीवन में सुख शांति और उन्नति भौतिक नैतिक चारित्रिक सामाजिक मानसिक सभी प्रकार की उन्नति करते रहे ऐसी शुभ भावना शुभकामना रखकर हम इस भवन का निर्माण कर रहे हैं सभी उपस्थित मंचासीन भाई बहनों का ब्रह्माकुमारी कावेरी दीदी और सोनाली दीदी ने आत्मा स्मृति का टीका देकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया नन्ही नन्ही बालिकाओं ने स्वागत नृत्य के द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत अभिनंदन किया डॉ हीरालाल अलावा जी ने अपने शुभ भावना शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्मा कुमारी  दीदीया  जो समाज में जो समाज में कुरीतियां और नैतिकता व्यसन  के वशीभूत होते जा रहे हैं उनको इन बुराइयों से बचाने का अभियान चलाकर के मानव को सच्चा देव मानव बनाने का कार्य बहुत ही लगन से और निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है ऐसी सेवा तो स्वयं ईश्वर ही करा सकते हैं और स्वयं इनके पीछे परमात्मा की शक्ति ही कार्य करती है ऐसा अनुभव मुझे होता है। जनपद सीओ साहब उमरबन ने कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोगी बनना चाहिए सभी मंचासीन भाई बहनों ने अपने अपने शुभ भावनाएं शुभकामनाएं व्यक्ति की है राजू श्रीमाली जी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी आदि दिया जो समाज की सेवा कर रही है बहुत ही अच्छे और सराहनीय कार्य हैं और आगे भी इस प्रकार की सेवाएं हमारे नगर में चलती रहे इसी उद्देश्य यह सत्संग भवन का निर्माण किया जा रहा है। हम आशा करते हैं। कि दीदी आ हमारे नगर को टैक्स स्वच्छ स्वस्थ नगर बनाएं एसएस भावना शुभकामनाएं राजू पंडित जी नालछा से पधार कर आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम का कार्य किया कार्यक्रम का संचालन राजयोगी ब्रह्मा कुमार गणपत भाई ने किया। और आभार उमरबन सेवा केंद्र की संचालिका कावेरी दीदी ने किया।कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित भाई बहनों का ब्रह्मा भोजन भी स्वीकार  कराया गया कार्यक्रम में उम्रबंद कर नियमित मुरली क्लास के भाई बहनों का सराहनीय योगदान रहा और कार्यक्रम सफल करने में अपने तन मन धन से सेवा की ओम शांति ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments