महू कांग्रेस जनों द्वारा नेहरू जी की पुण्यतिथि मनाई गई | Mahu congress jano dvara nehru ji ki punyatithi manai gai

महू कांग्रेस जनों द्वारा नेहरू जी की पुण्यतिथि मनाई गई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 27 मई सुबह 10:00 बजे महू शहर कांग्रेस एवं ग्रामीण कांग्रेस के आह्वान पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर मालवा कांप्लेक्स स्थित मूर्ति पर कांग्रेश जनों ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जन कैलाश पांडे, विष्णु मालवीय ,पुनीत शर्मा, अजय सिंह धनावत, देवेंद्र अग्रवाल, शिखा अमित अग्रवाल, विजय नौलखा, रवि मिश्रा, राजकुमार बागड़ी, शक्ति सिंह गोयल, हमीदुल्लाह कुरेशी, सुनील मित्तल, कमल धानुक, प्रभात यादव, सुभाष मालवीय , गणेश शर्मा, संजय जैन, घनश्याम तोलानी, प्रकाश चौहान ,दिनेश राठौर, किशोर पांनवे अमित अग्रवाल ,सौरभ जैन,सुदीप जैन, संजय जायसवाल,शेखर मालवीय ,चेतन चौधरी ,गोविंद शर्मा श्रीमती  शमा खान  आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।उपस्थित वरिष्ठजनों ने अपने उद्बोधन में पंडित नेहरू जी को भारत की उन्नति का प्रतीक माना।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पंडित गोविंद शर्मा ने किया आभार  कार्यकारी अध्यक्ष विजय नौलखा ने माना।

दोपहर एक बजे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यालय का शुभारंभ महू में

नेहरू जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण आयोजन के पश्चात सभी कांग्रेस जनों ने महू शहर कांग्रेस कमेटी के महू स्थित कार्यालय आकर पंचायत चुनाव हेतु सहयोग करने हेतु ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु मालवीय के सानिध्य में कैलाश पांडे , पुनीत शर्मा ,अजय सिंह धनावत , अमित अग्रवाल ,विजय नौलखा , रवि मिश्रा ,दैवेद्र अग्रवाल , शक्ति सिंह गोयल, शिखा अग्रवाल , , प्रभात यादव , राजकुमार बागड़ी , शमा खान, संजय जैन, गणेश शर्मा ने उपस्थित होकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। 

 ब्लॉक कांग्रेस  अध्यक्ष विष्णु मालवीय ,पंडित कैलाश पांडे ,पुनीत शर्मा  ने बताया की जो  कांग्रेस जन प्रत्याशी  के रुप में पंचायत चुनाव में खड़ा होना चाहते

है वह महू कांग्रेस कार्यालय में आकर अपना आवेदन प्रतिदिन 11बजे से .3.बजे तक दे सकते हैं ।

प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया एंव अंतिम निर्णय प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस द्वारा घोषित कमेटी  करेगी ।महू स्थित कार्यालय में घोषित  प्रत्याशियों के आवेदन भरे जाएंगे एंव विधिक सलाहकारों की सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments