जिले में तीन चरण में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव | Jile main 3 charano main hoga tristariy panchayat chunav

जिले में तीन चरण में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

जिले में तीन चरण में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार बालाघाट जिले की पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गिरिश कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र, स्थानों (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रो की सूची का प्रकाशन 30 मई को प्रातः 10.30बजे से किया जाएगा। जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखी गई है।  नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 7 जून 2022 प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जायेगी। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 अपरान्ह 3 बजे तक है।  निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियो की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 10 जून 2022 को अभ्यार्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा।

जिले में तीन चरण में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

बालाघाट जिले के विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी की पंचायतों में प्रथम चरण में 25 जून 2022 को मतदान कराया जायेगा। द्वितीय चरण में विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी की पंचायतों में 01 जुलाई 2022 को एवं तृतीय चरण में विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा में 08 जुलाई 2022 को मतदान कराया जायेगा। 

प्रथम चरण के लिए मतगणना 25 जून को, द्वितीय चरण के लिए मतगणना 01 जुलाई को तथा तृतीय चरण के लिए मतगणना 08 जुलाई को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रथम चरण की मतगणना 28 जून को, द्वितीय चरण की मतगणना 4 जुलाई को तथा तृतीय चरण की मतगणना 11 जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणी करण कार्य तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण की 14 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय चरण के लिए 14 जुलाई प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए 15 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News