प्रदेश सरकार के निरस्त आयोजन को सम्भाला सस्था आराधना ने | Pradesh sarkar ke nirast ayojan ko sambhala sanstha aradhna ne

प्रदेश सरकार के निरस्त आयोजन को सम्भाला सस्था आराधना ने

प्रदेश सरकार के निरस्त आयोजन को सम्भाला सस्था आराधना ने

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र मे प्रदेश सरकार ने मुख्य मंत्री विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था किंतु प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार सहिता लगाने से प्रदेश सरकार का आयोजन निरस्त किया गया था, वही प्रदेश के मामा के वचनो को पुरा करने सस्था आराधना ने इस आयोजन को संपन्न कराया।  101 जोड़ो का विवाह सम्मेलन पूर्ण विधि विधान वैदिक मंत्रो के साथ सात फेरे कराए।

प्रदेश सरकार के निरस्त आयोजन को सम्भाला सस्था आराधना ने

पहले दुल्हो को संगम गार्डन से साज सज्जा के साथ आयशर ट्रको पर विराजित कर 101 दुल्हो की बारात बैंड, ढोल ताशे और आदिवासी मनमोहक नृत्य के साथ बनोला निकला गया। बरातियो के साथ आयोजन मंडल ने भी डांस कर जुलूस की शोभा बढ़ाई। 

प्रदेश सरकार के निरस्त आयोजन को सम्भाला सस्था आराधना ने

नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने पहुँचे धार प्रभारी कैबिनेट मंत्री प्रभुराम चौधरी, क्षेत्रीय विधायक नीना बर्मा उद्योग कैबिनेट मंत्री मंत्री राजवर्धन दत्तिगाव, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, भाजपा धार जिला अध्यक्ष राजीव यादव, क्षेत्रीय नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव, सस्था आराधना के सरक्षक संजय वैष्णव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन, पार्षद मैना बाई मीणा, भाजपा नेता मनोज जायसवाल, प्रकाश धाकड़, पिंटू जायसवाल,भाजपा नेता अशोक पटेल, बालाराम मीणा, इस्लाम पटेल,रंजीत भंडारी, श्रीराम भाई,हंसराज पटेल, सस्था आराधना के अध्यक्ष रंजीत ठाकुर सचिव सुभाष जायसवाल, गणेश जायसवाल, शुभम पराशर, संजय सोनी, नीलेश भारती अनूप मीणा, मुकेश पांचाल,तेजराम राठौर, कृपाराम मुकाती,कमल पटेल,कुंदन पंवार, विजय रघुवंशी, अमृत रघुवंशी दीपक बिर्ला, कालू मारू, सहित सभी ने स्वंय उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया।अतिथियो ने सस्था आराधना को विशाल विवाह सम्मेलेन सम्पन होने पर बधाई देते हुए वर वधू को आशीर्वाद दिया।धार जिला प्रभारी कैबिनेट मंत्री  प्रभुराम चौधरी ने सस्था आराधना को बधाई देते हुए   विशाल विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन और परिणय बंधन में बंधने पर बधाई और वर वधु के माता पिता को भी बधाई। उधोग मंत्री राजवर्धन दत्तिगाव ने  सस्था आराधना, उसके सदस्यों और संजय वैष्णव को बधाई देता हूँ। जिन्होंने आचार सहिता लगाते ही तत्काल निर्णय लिया की पहले भी यह आयोजन निरस्त किया गया था, और इस बार भी इस प्रकार की जटिल समस्या का निदान किया जाना चाहिए और तत्काल निर्णय लेते हुए यह विशाल विवाह सम्मेलन सम्पन कराया गया।संस्था आराधना द्वारा  सामूहिक विवाह आयोजन में नगर के कई सामाजिक संगठनों एव उधोगपतियों ने खुले मन से कन्यादान कर सहयोग किया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News