पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव निजी दौरे पर
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 27 मई शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव निजी कार्य के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पीथमपुर पधारे। जिसमें चौपाटी पीथमपुर खंडवा आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुलाकात की। पीथमपुर मे कैलाश यादव के निवास पर पहुंचे यहां पर कैलाश सागर प्रेम पाटीदार रमेश मिश्रा डॉक्टर रमेश यादव कैलाश यादव अरविंद ओझा जगदीश सेन डॉक्टर गोयल हीरामणि सिंह विवेक शर्मा दीपू यादव आदि से मिले। यहां कार्यकर्ताओं ने श्री यादव जी का स्वागत किया।
इसके पश्चात खंडवा ग्राम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज चौधरी के निवास पर पहुंचे यहां पर भैरू सिंह मुकाती राजेश अगाल मुस्ताक पटेल नानू राम चौधरी बद्री लाल चौधरी श्री राम चौधरी नितिन चौधरी अनूप चौधरी राजेंद्र कामदार लालू शर्मा प्रवीण जी लाखन चौहान आदि लोग उपस्थित थे। श्री यादव जी के अचानक कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की राजनीति में अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं ।श्री यादव सौजन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने आए थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*