नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज तमाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | Nasha mukt bharat abhiyan antargat aaj tamaku jagrukta karyakram ka ayojan

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज तमाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज तमाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - रैली निकालकर किया गया जागरूक परासिया बीएमओ सुधा बक्शी एवं बी संजय मालवीय और बीपीएम अनूप साहू के मार्गदर्शक पर सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा नगर पंचायत बड़कुही  के उप स्वास्थ्य केंद्र में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तमाकू निषेध का आयोजन वेरी निकालकर जागरूकता अभियान किया गया इस अभियान में सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा विभिन्न प्रकार के नसों से शरीर पर होने वाले दुष्टभाव पर चर्चा की गई तमाकू से हर साल करीब 10 लाख लोगों की मौत होती है यह व्यक्ति परिवार समाज एवं देश के लिए नुकसानदायक है पिछले दिनों में  कोविड-19 के समय यहां घातक हुआ है इसलिए हमें तंबाकू एवं नशा का सेवन नहीं करना चाहिए ।

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज तमाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस दौरान एनसीडी screening भी की गई इस एएनएम एलिशा थिमोथी आशा प्राची , सविता , भावना , आशा शर्मा आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता लीना तथा अन्य लोग उपास्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments