देवताओं का पूजन श्रंगार सुंदरकांड के साथ भंडारे का आयोजन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 30 मई को सूर्य देव पुत्र शनिदेव की जयंती हवन पूजन व श्रंगार कर मनाई गई ।भजन हवन पूजन के बाद भंडारा पीथमपुर राम रतन पटेल नगर कॉलोनी में नवनिर्मित शनि मंदिर खाटू श्याम मंदिर पर शनिभगवान व नवग्रह देवता का श्रंगार कर हवन सुंदरकांड के साथ ही भंडारा किया गया। ईश्वर पटेल कमल पटेल व क्षेत्र के कॉलोनी वासियों के सहयोग से सभी कार्य विधि विधान से संपन्न हुए। भंडारा देर रात तक चला।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments