मिशन अंकुर पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम चरण का हुआ समापन
मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शासकीय उत्कृष्ट उमावि मोहन बड़ोदिया में 24 मई से प्रारंभ हुआ शिक्षक प्रशिक्षण (मिशन अंकुर) एफएलएन फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी का प्रशिक्षण 28 मई को प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विभूति, विशेष अतिथि के रूप में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहन बड़ोदिया के प्राचार्य नारायण सिंह एवं आमंत्रित अतिथि के रूप में हाई स्कूल करजू के प्राचार्य राधेश्याम लववंशी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षणार्थी सीमा सोनगरा एवं आरिज खान दोनों को श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी (प्रतीकात्मक) के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ.विभूति ने कहा कि शिक्षक अपने आपके अस्तित्व एवं व्यक्तित्व को पहचाने, अपने आपको कभी कमजोर ना माने शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, राष्ट्र निर्माता होने के पुख्ता उदाहरण देते हुए उन्होंने शिक्षकों पर श्रेष्ठ विचारों की अमृत वर्षा कर अभिभूत कर दिया। नारायणसिंह विशेष अतिथि ने भी समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वस्थ और निरोग रहते हुए बच्चों को यहां प्रशिक्षण में सीखी हुई ज्ञान संपदा को छात्रों में उतारना होगा। उसी प्रकार विकास खंड स्रोत समन्वयक गोकुलप्रसाद ने समापन सत्र के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आपने जो प्रशिक्षण में सीखा है उसे छात्रों तक ले जाएं तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी। श्री कुलमिया द्वारा चारों मास्टर ट्रेनर रमेशचंद्र मालवीय, गोविंद पाटीदार सत्यनारायण पाटीदार एवं अनिल पाटीदार को पुष्पमाला पहना कर उनका स्वागत किया एवं बीआरसी केंद्र की ओर से आभार व्यक्त किया गया। बीएससी गोरेलाल सूर्यवंशी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए नियमित योग एवं प्राणायाम करने की अपील का सभी से अनुरोध किया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर विकासखंड स्रोत समन्वयक गोकुलप्रसाद कुलमिया, प्रशिक्षण प्रभारी बद्रीलाल भिलाला, बीएससी गोरेलाल सूर्यवंशी, बद्रीलाल अहिरवार, जन शिक्षक प्रेम भारती, रामचंद्र मालवीय, अनिल मालवीय, भूरेलाल राठौर धर्म लववंशी की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*