न्याय की देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर निकली शौर्ययात्रा | Nyay ki devi ahilyadevi holkar ki jayanti pr nikli shorya yatra

न्याय की देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर निकली शौर्ययात्रा

शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर के  इतिहास में पहली बार देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती पर महिलाओं व युवतियों द्वारा श्री गोविंदसिंह सोनी के सानिध्य में अखाड़ा एवं भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई देखते ही देखते अति उत्साहित महिलाओं एवं युवतियों की संख्या बढ़ती चली गई कुछ ही समय में देवी अहिल्याबाईके वेश में युवतीया रथ पर सवार होकर एवं घोड़ों पर सवार होकर शौर्ययात्रा की शोभा बढ़ा रही थी शौर्य यात्रा में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देवी अहिल्याबाई झांसी की रानीलक्ष्मीबाई एवं अन्य वीरांगनाये शाजापुर की धरा पर अवतरित हो गई हो ऐसा जोश शाजापुर के जनमानस ने पहली बार देखा महिलाये एवं बालिकाएं तलवार की  लठ चलाते हुए और अपने अखाड़े की कला  का अद्भुत प्रदर्शन करते हुएचलरही  थी शौर्ययात्रा मुरादपुरा रोड से प्रारंभ होकर नई सड़क चौक होते हुए बाल वीर हनुमान मंदिर मुरादपुरा पहुंचा जगह जगह पर शौर्य यात्रा का हर्षोल्लास के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments