परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी का मनावर में मंगल प्रवेश हुआ | Param pujya acaharya dev shri vishvratna sagar surishwar ji ka manawar main mangal pravesh hua

परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी का मनावर में मंगल प्रवेश हुआ

परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी का मनावर में मंगल प्रवेश हुआ

मनावर (पवन प्रजापत)  - नगर में भव्य मंगल प्रवेश रविवार को हुआ | श्री राजेन्द्रसूरी जैन दादावाड़ी से बैंड बाजो व गुरूदेव के जयकारो के साथ नगर में जैन मंदिर जी में दर्शन करते हुए महावीर भवन में धर्म सभा में परिणीत हुआ | सभा को आचार्य श्री ने संबोधित करते हुए मनावर मे गुरुदेव श्री नवरत्नसागरजी की महामांगलिक के संस्मरण याद करते हुए पुनः ये अवसर पाना मनावर जैन श्रीसंघ के लिए सौभाग्य का अवसर बताया | आचार्य श्री ने कहा की जिसने समय को साथ लिया वह सिकंदर बन गया जहां विश्वास होता है वहां सारा काम सिद्ध होता है धर्म सभा में मुनि कीर्ति रत्न सागर महाराज ने कहा कि हमारे जीवन में सद्गुरु का सानिध्य मिल जाए तो उद्धार हो जाएगा एवं उत्तमरत्नसागरजी ने भी धर्म सभा को अपनी वाणी से उद्बोधित किया | आधि-व्याधि निवारक, मंत्रो से गुथित, चमत्कारी महामांगलिक आयोजन 31 मई को दादावाड़ी में होना है | सभा को प्रवीण जैन , रमेशचंद्र खटोड़, ने भी संबोधित किया | सकल जैन संघ के स्वामीवात्सल्य का लाभ रमेशचंद्र खटोड़, प्रवीण औरा अभिषेक सचिन सुभाष भंडारी परिवार ने लिया | उपरोक्त कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ  शेषमल खटोड़,  पारसमल नवलखा , मनोहर ओरा, प्रवीण खटोड़, सुमित खटोड़, , शेखर खटोड़,अनील जैन आदि उपस्थित थे | महावीर भवन में समग्र समाज के लिए 29 और 30 मई को दो दिवसीय प्रवचन श्रृंखला महावीर भवन में रखी गई है |  कार्यक्रम का संचालन नवरत्न परिवार के अध्यक्ष आकेश नवलखा ने किया |

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News