रहवासियों ने टांगा चुनाव बहिष्कार का बैनर, वार्ड क्रमांक 4 का मामला, कहा विकास नहीं तो वोट भी नहीं | Rahvasiyo ne tanga bahishkar ka banner

रहवासियों ने टांगा चुनाव बहिष्कार का बैनर, वार्ड क्रमांक 4 का मामला, कहा विकास नहीं तो वोट भी नहीं

रहवासियों ने टांगा चुनाव बहिष्कार का बैनर, वार्ड क्रमांक 4 का मामला, कहा विकास नहीं तो वोट भी नहीं

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मुलभूत सुविधाओं से जूझ रहे रहवासियों ने टांगा चुनाव बहिष्कार का बैनर, वार्ड क्रमांक 4 का मामला, कहा विकास नहीं तो वोट भी नहीं

रहवासियों ने टांगा चुनाव बहिष्कार का बैनर, वार्ड क्रमांक 4 का मामला, कहा विकास नहीं तो वोट भी नहीं

बालाघाट। सालों से जलभराव समेत अन्य समस्याओं का सामना कर रहे वार्ड क्रमांक 4 कन्हारटोला के रहवासियों ने इस बार नगरीय चुनाव से दूर होने का मन बना लिया है। जिसके चलते ही आज 28 मई को रहवासियों ने वार्ड के मुख्य मार्ग पर चुनाव का बहिष्कार किए जाने का बैनर भी टांग दिया है और नाराजगी जाहिर कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान रहवासी सनत कुमार असाटी समेत अन्य ने बताया कि उनके वार्ड में न तो नाली का निर्माण हुआ है और न ही सड़के है इतना ही नहीं साफ-सफाई के लिए बड़े वाहन वार्ड के अंदर आ सके ऐसा रास्ता भी नहीं है। वहीं बारिश के दिनों में नाला के पानी की निकासी न होने के कारण पूरा वार्ड बाढ़ग्रस्त हो जाता है और दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ ही पानी में डूब कर मकान भी क्षतिग्रस्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कई बार उन्होंने नगरीय प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते ही पूरे वार्ड के रहवासियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और मुख्य मार्ग पर बैनर भी टांग दिया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments