शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बुरहानपुर पुलिस का विशेष अभियान शुरू | Sharab pikar vahan chalane walo ke viruddh burhanpur police ka vishesh abhiyan shuru

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बुरहानपुर पुलिस का विशेष अभियान शुरू

वाहन चैकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत की जा रही है कार्यवाही

शराब पीकर वाहन चलाते पाए  जाने पर न्यायालय द्वारा 10,000/- रुपये तक का जुर्माना

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बुरहानपुर पुलिस का विशेष अभियान शुरू

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस का विशेष अभियान दिनांक 26/05/22 से शुरू किया गया है। जिले में  जनवरी से मई माह तक की अवधि में सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले भर में यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सभी थानों द्वारा वाहन चैकिंग करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। अभियान के शुरुआती 4 दिनों में अब तक 31 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान की जा रही इस कार्यवाही में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जाँच मौके पर ही ब्रीथ एनालाइजर मशीन से की जा रही है। जाँच में शराब पीया हुआ पाए जाने पर वाहन जप्त कर कोर्ट चालान बनाया जा रहा है जिसमें न्यायालय द्वारा 10,000/- तक की राशि का जुर्माना किया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाट-बाज़ार के दिन अधिकांश वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते है जिससे वे कई बार दुर्घटना का शिकार बनते है। इन्हीं दुर्घटनाओं को कम करने हेतु पुलिस द्वारा जिले में यह अभियान शुरू किया गया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments