सेवानिवृत्त पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया | Sevanivratt pr bidai samaroh ka ayojan kiya gaya

सेवानिवृत्त पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया

सेवानिवृत्त पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया

तिरला (बगदीराम चौहान) - आज दिनांक 31 05  2022 को भारतीय स्टेट बैंक तिरला शाखा के शाखा प्रबंधक श्री राधेश्याम बामनिया सेवानिवृत हुए। बामनिया सर की सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह का आयोजन कर भावभिनी बिदाई दी गई।

सेवानिवृत्त पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया

इस अवसर पर racc धार के मुख्य प्रबंधक श्री रमेशचंद्र पाटीदार,प्रबंधक श्री बिनु,श्रीपतिल,श्री रिग्जेन,श्री तपन दुबे,धार मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री मनोज मेदेल एवं तिरला शाखा के कर्मचारी पवन कुमार नवदे एवं योगेंद्र सिंह राठौर उपस्थित होकर उन्हें विदाई दी गई।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post