समाजसेवी मगन भाई के निधन पर विधायक पटेल सहित कांग्रेसी नेताओ ने दी श्रद्धांजली | Samajsevi magan bhai ke nidhan pr vidhayak patel sahit congressi netao

समाजसेवी मगन भाई के निधन पर विधायक पटेल सहित कांग्रेसी नेताओ दी श्रद्धांजली

समाजसेवी मगन भाई के निधन पर विधायक पटेल सहित कांग्रेसी नेताओ दी श्रद्धांजली

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी समाज के समाजजेवी मगनभाई कनेश (37) का विगत दिनो आकस्मिक निधन हो गया। उनके गृहग्राम बडदला सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। विधायक मुकेश पटेल बडदला पहुंचे और उनके अंतिम दर्शनकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि स्व. मगन भाई खेडुत मजदूर चेतना संगठन और धांस ग्रामीण विकास केंद्र के माध्यम से जुडे हुए थे। उन्होने क्षेत्र में सिलिकोसिस बिमारी से पीडित परिवारों को न्याय दिलवाने में अहम योगदान दिया। उन्होने आदिवासी समाज के हक व अधिकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर तक आवाज उठाई। इसके अलावा उन्होने जल, जंगल, जमीन बचाओ तथा आदिवासी संस्कृति बचाओ सहित कई उल्लेखनीय कार्य आदिवासी समाज के लिए किए। मगन भाई के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, बापू पटेल, दिलीप पटेल, पुष्पराज पटेल, पियुष पटेल सहित समाजजनों ने शोक व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post