ऊर्जा महिला डेस्क का न्यायाधीपति एन आई सी के माध्यम से करेंगे शुभारम्भ | Urja mahila desk ka nyayadhipati NRC ke madhyam se karenge shubharambh

ऊर्जा महिला डेस्क का न्यायाधीपति एन आई सी के माध्यम से करेंगे शुभारम्भ

ऊर्जा महिला डेस्क का न्यायाधीपति एन आई सी के माध्यम से करेंगे शुभारम्भ

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रदेश के 700 थानों में उर्जा महिला डेस्क का संचालन किया जाना है। उर्जा महिला डेस्क का उद्घाटन माननीय न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को, 16.30 से 17.30 बजे, एन.आइ.सी. के माध्यम से किया जायेगा। जिसके तहत बुरहानपुर के सभी 9 थानों में उर्जा महिला डेस्क की स्थापना की जाकर आवश्यक सभी संसाधन प्रदान कर दिए गए है। प्रत्येक उर्जा महिला डेस्क में संचालन हेतु महिला उप-निरीक्षक एवं महिला स्टाँफ की तैनाती की गई है । थाने के थाना प्रभारी उर्जा महिला डेस्क के प्रभारी रहेंगे तथा पीड़िता के संपर्क हेतु डेस्क संचालक को प्रथक से सीयुजी सिम प्रदाय की गई है। जिनके संचालको के नम्बर क्रमशः कोतवाली 75876-43968, शिकारपुरा 75876-43969, लालबाग 75876-43970, गणपति नाका 75876-43971, नेपानगर 75876-43972, खकनार 75876-43973, शाहपुर 75876-43974, निम्बोला 75876-43975, थाना अजाक 75876-43976 है। URJA – ‘’urgent relief for just action’’ महिला हेल्प डेस्क मे पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का यह कर्तव्य होगा कि डेस्क पर आने वाली पीड़िता की समस्या को शालीनता से सुनकर तत्काल विधिक/चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाए एवं पीड़िता की समस्या का तत्काल निराकरण करे । शासन द्वारा जिले के महिला एवं बाल विकास , विधिक सहायता प्राधिकरण , वन स्टाप सेंटर, घरेलु हिंसा संरक्षण अधिकारी , बाल संरक्षण अधिकारी , बाल कल्याण अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिला एवं बच्चों के हित में कार्यरत एनजीओ को भी उर्जा महिला हेल्प डेस्क से जोड़ा गया है। पीड़िता की शिकायत अन्य विभाग से संबंधित होने पर उक्त संबंधित विभागों को थाना प्रभारी इंटर एजेंसी रेफरल फार्म भरकर प्रस्तुत आवेदन को संबंधित विभाग को प्रेषित करेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post