हर्रई तहसील कार्यालय में अवैध वसूली को लेकर अधिवक्ताओं ने की शिकायत,सौपा ज्ञापन | Harrai tehsil karyalay main awaifh vasuli ko lekar adhivaktao ne ki shikayat

हर्रई तहसील कार्यालय में अवैध वसूली को लेकर अधिवक्ताओं ने की शिकायत,सौपा ज्ञापन

हर्रई तहसील कार्यालय में अवैध वसूली को लेकर अधिवक्ताओं ने की शिकायत,सौपा ज्ञापन

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - मंगलवार को तहसील कार्यालय हर्रई में धन्ना लाल पिता हिरदेशा परतेती, रूप सिंह पिता धन्नालाल परतेती बसुरिया निवासी धारा 151 का केस तहसील कार्यालय हर्रई में प्रस्तुत किया गया जिसमें ककोडिया बाबू के द्वारा बगैर किसी वकील की मौजूदगी के जमानत के कागज भी काकुड़िया बाबू के द्वारा स्वयं भरे गए और पैसे लेकर जमानत दे दी गई,    वहीं इसी तरह के प्रकरण में 4 दिन पहले जब अधिवक्ता अमित जैन प्रकरण मैं जमानत लेने उपस्थित रहे तो उन्हें अनावश्यक रूप से शाम 7 बजे तक परेशान किया गया,और जब अधिवक्ता अमित जैन जब परेशान हो गए तब बाबू के द्वारा 500 रुपये लेकर उनके आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया।

पिछले कुछ दिनों से जब वकीलों द्वारा इसी तरह के केस तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किए जाते हैं तब बाबुओं के द्वारा आरोपियों से कहा जाता है कि आपको वकील लाने की जरूरत नहीं है जो भी काम हो आप सीधे हमसे मिलकर करवा लिया करें। इन्हीं सब घटनाक्रम को देखते हुए आज दिन मंगलवार को हर्रई के समस्त अधिवक्ताओं के द्वारा तहसीलदार महोदय हर्रई को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जाहिर की गई और तहसीलदार महोदय को बताया गया कि आपके कार्यालय के बाबुओं द्वारा लोगों से कहा जाता है कि आप किसी भी प्रकरणों में वकीलों को ना लाया करो आप सीधे हमसे मिलकर खुद काम करवा लिया करें उक्त प्रकरण में जिन बाबू का नाम आया है, *नीलेश विश्वकर्मा हर्रई एवं ककोरिया बाबू* जो कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिए गए थे इनके द्वारा तहसीलदार महोदय के नाम से भारी भरकम पैसे की मांग की जाती है इसी के संबंध में आज समस्त वकीलों ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर जल्द शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तो वकीलों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments