लाखन सिंह के पुरा पर लगी भीषण आग | Lakhan singh ke pura pr lagi bhishan aag

लाखन सिंह के पुरा पर लगी भीषण आग

शहर से महज 10 किलो मीटर दूर ग्राम बबेडी के मजरा लाखन सिंह के पुरा पर लगी भीषण आग पशु सहित भूसा लकड़ी टीन शेटपानी की लेजम जलकर हुआ ख़ाक 11 हजार केवी की जर्जर लाइन से हुआ हादसा

लाखन सिंह के पुरा पर लगी भीषण आग

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी के अनुसार। जनपद पंचायत के ग्राम बबेडी के मजरा लाखन सिंह का पुरा राजकिशोर पिता स्वर्गीय श्री पहलवान सिंह राजावत के गोंडा ,मकान के पास से 11हजार केवी की जर्जर लाइन काफी सालों से खराब कंडीशन में पड़ी हुई है विजली विभाग को काफी बार सूचना देने के बाबजूद भी जर्जर तारो को दुरुस्त नही किया गया जिसका खामियाजा आज मवेशियों को भुगतना पड़ा है ,आज 11 केवी के तार आपस मे टकराने के कारण भीषण आग लग गई जिससे एक किसान को लाखों के माल का नुकसान भी भुगतना पड़ा है।

लाखन सिंह के पुरा पर लगी भीषण आग

गोंडा में बंधी भैस गाय टीन शेट भूसा पानी की लेजम  सभी जलकर खाक हो गई ,गाँव के लोगो ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर कावू पाना काफी मुश्किल भरा था मौका स्थल पर पहुचे भिंड विधायक संजीव सिंह संजू ने फायर विग्रेड को फोन लगा कर बुलाया तब कही जाकर आग बुझाने में सफलता हाशिल हो पाई मौका स्थल पर राहुल सिंह कुशवाह गाँव के युबाओ के साथ बाल्टियों से लेजम से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने में सफलता हाशिल कर पाए ,

किसान राजकिशोर पिता स्वर्गीय पहलवान सिंह राजावत निवासी बबेडी मजरा लाखन सिंह का पुरा की तीन दूध देने बाली भैस 10 क्विंटल लेजम खेत मे पानी देने बाली भूसा टीन शेट आदि जलकर नुकसान हुआ है करीव तीन लाख रुपये के लगभग का अनुमान नुकसान का बताया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post