ग्राम कुमारी में पठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि श्री राजेश पाठक हुये उपस्तीत | Gram kumari main path pratiyogita ka hua ayojan mukhya atithi

ग्राम कुमारी में पठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि श्री राजेश पाठक हुये उपस्तीत

ग्राम कुमारी में पठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि श्री राजेश पाठक हुये उपस्तीत

बालाघट (देवेंद्र खरे) - ग्राम कुम्हारी में पट प्रतियोगिता 31 मार्च 2021 दिन बुधवार को ग्राम कुमारी में पट प्रतियोगिता का आयोजन साहेजलाल उपवंशी द्वारा  आयोजित किया  गया।इस पट प्रतोयोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ,नेहरू स्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष राजेश पाठक ,अजय मिश्रा, अनिल गुरनानी,राजा लिल्हारे,सहेजलाल लिल्हारे एवं सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ग्राम कुमारी में पठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि श्री राजेश पाठक हुये उपस्तीत

इस प्रतियोगिता के दौरान मूक बधिर बालक तुषार उपराडे से भी मुलाकात हुई जो कि  मन की बात में प्रधानमंत्री जी के द्वारा तुषार का  नाम लिया गया था जो कि स्वस्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान का एक हिस्सा बना।

Post a Comment

Previous Post Next Post