31 मार्च तक बनाए जाएंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड 31 मार्च तक बनवाए जाना है। जिले में अब तक लगभग साढ़े चार लाख पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। जबकि जिले में पात्र हितग्राहियों की संख्या लगभग साढ़े नौ लाख है। जिले में सभी पात्र हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर 1 मार्च से 31 मार्च के मध्य अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा कर प्राप्त कर सकते हैं।
Tags
ratlam