जिला चिकित्सालय में गंदगी का आलम | Jila chikitsalay main gandagu ka alam

जिला चिकित्सालय में गंदगी का आलम

जिला चिकित्सालय में गंदगी का आलम

शाजापुर (मनोज हांडे) - चिकित्सालय मैं कोरोना की दूसरी लहर संक्रमण फैला रही है नित्य नए मरीज सामने आ रहे हैं जिला चिकित्सालय की लापरवाही से गंदगी फैली हुई है डस्टबिन पूरी तरह भरे हुए थे कचरा चारों तरफ फैला हुआ था। वार्ड में भर्ती मरीजों ने बताया कि डॉक्टर भी समय पर नहीं आते है ड्यूटी चार्ट पर देखा गया तो समय सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक का लिखा था लेकिन 9:30 बजे तक ना तो डॉक्टर अपने वार्ड में थे ना चिकित्सालय के ऑफिस में कोई भी जवाबदार मौजूद नहीं था फीवर क्लीनिक के सामने लंबी लाइन लगी थी कोई भी डॉक्टर वहां भी मौजूद नहीं था।




Post a Comment

Previous Post Next Post