ODF प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन CMO सियाशरण यादव ने किया | ODF plus plus karane main puri jimmedari ka nirwahan CMO siyasharan yadav ne kiya

ODF प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन CMO सियाशरण यादव ने किया

ODF प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन CMO सियाशरण यादव ने किया

भिंड (मधुर कटारे) - मध्य प्रदेश स्वछता अभियान को लेकर चिंता जनक बना हुआ है ,लेकिन उस चिंता पर खरा उतरना हर किसी के वश की बात नही होती लेकिन भिंड जिले के अंदर लहार की तहसील आलमपुर  एव मुरैना जिले की पोरसा को odf प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन cmo सियाशरण यादव ने किया है*

ODF प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन CMO सियाशरण यादव ने किया

जानकारी अनुसार ,शासकीय कार्यो में अनूठी पहल ओर गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनको लाभ दिलाने का जो कार्य मुख्य नगर परिषद अधिकारी सियाशरण यादव के द्वारा किया जाता है उस कार्य की प्रसंसा नागरिक करते नही थकते है।

ODF प्लस प्लस कराने में पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन CMO सियाशरण यादव ने किया

*आलमपुर* ODF++ एवं *पोरसा* ODF+ घोषित  होने पर नागरिको ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी सियाशरण यादव ओर उनकी टीम सब इंजीनियर,कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सफाई कर्मचारियों की टीम को पुष्प माला पहना कर कार्यालय में सम्मान कर बधाईयां दी है ,  नगर परिषद आलमपुर के तत्कालीन सीएमओ सिया शरण यादव की मॉनिटरिंग मैं नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सफाई दरोगा  प्रभारी लेखापाल शिव शंकर जाटव के साथ कड़ी मेहनत करके सीएमओ यादव के नेतृत्व मैं नगर परिषद आलमपुर को ओडीएफ प्लस प्लस कराने में काफी प्रयास किए हैं सीएमओ  सियाशरण यादव 2019 20 मैं जब नगर परिषद गोरमी में पदस्थ थे उस वक्त गोरमी संभाग की 51 नगरपालिका में चौथे स्थान पर और ग्वालियर चंबल संभाग में ओडीएफ प्लस प्लस पर  तीसरा स्थान प्राप्त किया था भिंड जिले की नगर पालिका परिषद में केवल नगर परिषद गोरमी को भी सियाशरण यादव के नेतृत्व में ओडीएफ प्लस प्लस बनाने में में बड़ा प्रयास रहा है  यादव नगर परिषद में जहां भी रहते  हैं  उस नगर परिषद में आम जन की समस्या एव शासकीय कार्य की योजनाओ पर भरकस प्रयासरत कार्य किया जाता रहा है एवं  साफ़ सफाई स्वच्छता अभियान  पर भी  कुछ हटकर विशेष कार्य करते हैं जिस की जनता भी सराहना  करती है ,आलमपुर में आवारा मवेशियों के लिए भी भूसे की सुविधा जख्मी पशुओं के लिए दवा की विवस्था नगर परिषद में बुजुर्गों के कार्य के लिए तत्काल तैयार बने रहने बाले ,मुख्य नगर परिषद अधिकारी सियाशरण यादव आज भी अपनी मेहनत का लोहा मनमाने में माहिर दिखाई दे रहे है ।मध्यप्रदेश में मुरैना जिले की पोरसा नगर परिषद 

भिंड जिले की आलमपुर नगर परिषद को ओडीएफ प्लस प्लस कराने में अहम भूमिका रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News