युवाओं को पशुपालन के क्षेत्र में आकर्षित करने युवा उद्यमी संवाद का आयोजन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - पशुपालन विभाग द्वारा उपसंचालक डॉ.पी.के. अतुलकर के मार्गदर्शन में आज 31 मार्च 2021 को जिला स्तरीय युवा उद्यमी संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को पशुपालन के क्षेत्र में आकर्षित करने आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार हेतु विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के अंतर्गत युवा उद्यमी संवाद की अवधारणा, स्वरोजगार हेतु पशुपालन की संभावनाओं पर डॉ. उमा परते, सहायक संचालक प.चि.सें. द्वारा युवाओं से संवाद किया गया तथा बालाघाट जिले में बड़ी संख्या में पशुपालन उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
जिले के समस्त विकासखण्डो से युवा इस संवाद में शामिल रहे और तकनीकी क्षेत्रों जैसे बकरीपालन, विभिन्न विभागीय हितग्राही मूलक योजनाओं, पोल्ट्री फॉर्मिग पंजीयन, कुक्कुट व्यवसाय के साथ-साथ उन्नत दुधारू पशुओं के क्रय हेतु संवाद किया गया। जिसमें कार्यपालिक अधिकारी डॉ. अरूण नेमा, दुग्ध समितियों का संचालन हेतु श्री राम कुमार सौलंकी दुग्ध प्रशीतन केन्द्र बालाघाट उपस्थित रहे एवं अन्य विषय विशेषज्ञों में डॉ. आशीष वैद्य, डॉ. घनश्याम परते, डॉ.योगेन्द्र घोडेस्वार, डॉ. विजय मानेश्वर आदि उपस्थित रहें। एवं क्षेत्रिय उन्नत पशुपालकों को पशुपालन विभाग से जुडी स्वरोजगार की योजनाओं का प्रशिक्षण दिया गया।