सेवा निवृति पर सम्मान समारोह आयोजित | Sevanivritt pr samman samaroh ayojit

सेवा निवृति पर सम्मान समारोह आयोजित

सेवा निवृति पर सम्मान समारोह आयोजित

आगर मालवा (अंकित दुबे) - सुसनेर समीपस्थ ग्राम गणेशपुरा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बापुलाल मेहर को सेवानिवृति पर उनके कार्य के लिए गणेशपुरा के एंकर शाला में सम्मानित किया गया। बुधवार को  स्कूल परिसर में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाध्यपक पन्नालाल भील ने कहा कि जीवन भर मानव कभी रिटायर नहीं होता। वे आगे का जीवन समाज सेवा को दे, उसके साथ उन्हें हार्दिक बधाई एवम् स्वस्थ एवम् दीर्घायु भविष्य के साथ शुभकामनाएं दी गई। उनके सेवानिवृति होने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में पन्नालाल जी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोस्वामी ने उन्हें साफा एवम् माला पहना कर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एंकर शाला के अध्यक्ष मांगू सिंह ने की और आभार शिक्षक रामगोपाल जांगड़े जी ने माना। इस अवसर पर शिक्षक रामगोपाल जांगड़े, भंवर लाल राई कुवाल , शिक्षिका शशि बाला, मीना जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोस्वामी, पंच कन्हैया गिर,लोकेश गोस्वामी ,महेश सेन, अशरफ मंसूरी, गोविंद मालवीय एवम् आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका आदि मौजूद थे।


सेवा निवृति पर सम्मान समारोह आयोजित


Post a Comment

Previous Post Next Post