बुरहानपुर जिला कोरोना कंट्रोल का उत्तम उदाहरण – मुख्यमंत्री श्री चौहान
![]() |
फ़ाइल फ़ोटो |
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं सीएमएचओ के साथ राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की।उन्होंने जिलेवार समीक्षा की, समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने बुरहानपुर जिले में कोरोना कंट्रोल एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में किये जा रहे कार्यों की सराहना की, उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले में "मेरी होली– मेरा घर" का स्लोगन लोकप्रिय हुआ है। वहीं बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र राज्य का सीमावर्ती जिला होने के बावजूद भी जिला प्रशासन की टीम द्वारा कोरोना पर अच्छा कंट्रोल किया गया है, यह उत्तम उदाहरण हैं।
Tags
burhanpur