भगोरिया मेले शांतिपूर्ण एवं सौहाद्धपुर्वक निपट जाने पर जिकां अध्यक्ष पटेल ने प्रशासन का माना आभार | Bhagoriya mele shantipurn evam sohardpurvak nipat jane pr jila fongress adhyaksh patel ne

भगोरिया मेले शांतिपूर्ण एवं सौहाद्धपुर्वक निपट जाने पर जिकां अध्यक्ष पटेल ने प्रशासन का माना आभार

भगोरिया मेले शांतिपूर्ण एवं सौहाद्धपुर्वक निपट जाने पर जिकां अध्यक्ष पटेल ने प्रशासन का माना आभार

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले मे आदिवासी समाज का प्रमुख एवं प्रसिद्ध भगोरिया मेला शांतिपूर्ण एवं सौहाद्धपुर्वक निपट जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधिक्षक विजय भागवानी का आभार माना है। श्री पटेल ने बताया कि कलेक्टर एवं एसपी साहब के कुषल नेत्रत्व एवं मार्गदर्षन मे अधिकारीगण एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, वन विभाग एवं पुलिस कर्मचारी सहित ग्राम कोटवारो की सक्रियता एवं सजगता से पारंपरिक भगोरिया के दौरान सराहनिय योगदान रहा। जिससे चलते जिले के सभी भगोरिया षांतिपुर्वपूर्वक संपन्न हो गए। इस दौरान भगोरिया मेलो मे कोई विवाद की स्थिति नही बनी। जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन की सारी व्यवस्थाए तारिफे काबिल रही। जिकां अध्यक्ष पटेल ने प्रषासन की प्रषंसा व्यक्त कर उनका आभार मानकर बधाईयां दी। वहि श्री पटेल ने जिलेवासियों को होली, धुरेंडी, रंगपंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैषी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post