मुखबिर की सूचना पर 200 बोरी डीएपी नायब तहसीलदार ने जप्त किया | Mukhbir ki suchna pr 200 bori DAP nayab tahsildar ne japt kiya

मुखबिर की सूचना पर 200 बोरी डीएपी नायब तहसीलदार ने जप्त किया

मुखबिर की सूचना पर 200 बोरी डीएपी नायब तहसीलदार ने जप्त किया

संदला-सलवा/लाबरिया (दिनेश राठौर) - ग्राम लाबरिया में नायब तहसीलदार रवि शर्मा द्वारा मुखबिर से सूचना के प्राप्त पर लाबरिया बरमंडल मार्ग टप्पा तहसील कार्यालय  पर एक ट्रक रुकवाया गया जिसमें 200 बोरी डीएपी (ईफको) कंपनी का पाया गया खाद ले जाते हुए जब्ती में लिया, कार्यवाही शुरू

 इस संबंध में जब गाड़ी वाले से पूछा गया किसका है खाद और कहां से लेकर आ रहे हो परंतु सही जवाब नहीं दे पाया इस बीच में 10/ 15 किसान पहुँच और बोला हमारा खाद है  और जमीन डायरी उसके द्वारा बताई गई इस पर नायब तहसीलदार रवि शर्मा द्वारा उन किसानों से पूछा गया कि कहां से लेकर आए हो खाद है इसका शपथ पत्र पर मुझे लिखकर दे दो परंतु वह लोग कुछ भी ना बोल पाए और वहां से चले  गए इस  बीच काफी  ओर किसानों की काफी भीड़   हो गई तहसीलदार शर्मा ने बताया खाद गाड़ी खाली करवाना या उसको खड़ी करना उचित नहीं था  उक्त खाद को आदिम जाति समिति लाबरिया के माध्यम से सहकारी रेट  1200₹ पर खसरा नकल एवं आधार कार्ड के आधार पर खाद्य वितरण किया गया आगे जांच की जा रही है सूत्रों से पता चला है उक्त खाद लाबरिया के एक वरिष्ठ खाद् व्यापारिक पप्पू सेठ का था।

खबर मिलते ही मौके पर कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक संचालक धार अधिकारी एमएस धुते वरिष्ठ कृषि अधिकारी सरदारपुर बीएस मंडलोई ग्राम सहायक बीएस देवड़ा व आर ई ओ चौहान की पहुंच पर उसके पहले नायब तहसीलदार द्वारा खाद जप्त कर कार्यवाही कर चुके थे कृषि विकास के अधिकारियों का किसानों से कहना था कि क्षेत्र में हो रहे हैं क्षेत्र में हो रही खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है अगर इस प्रकार का कोई खाद कालाबाजारी कर रहा था में तुरंत सूचना देवे

आदिम जाति सेवा समिति के लाबरिया के प्रबंधक

श्री गोवर्धन लाल मारू ने बताया कि क्षेत्र में खाद की मांग है तथा हम संस्था के माध्यम से उन्हीं किसानों को खाद दे रहे हैं जो संस्था  के सदस्य हैं। आज तहसीलदार साहब द्वारा डीएपी 18-46-0 इफ़को कंपनी का जप्त  किया था ओर संस्था आदिम जाति सेवा समिति को सुपुर्द किया गया था संस्था द्वारा आधार कार्ड एवं जमीन की डायरी के हिसाब से 1 /2 अधिकतम तीन थैली तक थैली करके किसानों को वितरण किया गया है 

विधायक प्रताप ग्रेवाल सरदारपुर

हम सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पहले से अवगत करा रहे हैं कि क्षेत्र में खाद्य कालाबाजारी काफी हो रही है हमारा प्रदेश सरकार से यही मांग है कि कि किसानों को शासकीय समितियों में खाद्य वितरण किया जाए जिससे उनको उचित मूल्य पर खाद मिल जाए और क्षेत्र में हो रही कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जाए 

कृषि विभाग धार के  डीडीए जी एस मनोरिया जी का कहना है कि यूरिया खाद की समस्या बहुत जल्द खत्म हो जाएगी नगद बिक्री केंद्र चालू कर आदिम जाति सेवा सेवा समितियों की संस्थाओं में भी नगद बिक्री खाद संभवत है कि नवंबर अंत दिसंबर के पहले सप्ताह में चालू करवा दी जाएगी हां

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post