पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा | Purush nasbandi pakhwadwe ka ayojan 4 december tak kiya jaega

पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा

पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - परिवार कल्याण कार्यक्रम भारत शासन की महत्वपूर्ण नीतिगत गतिविधि है। परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढावा देने हेतु पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कार्यक्रम की इस वर्ष की थीम ‘’पुरूषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया‘’ रखी गई है। पखवाडे के दौरान 27 नवंबर तक लोगों को प्रेरित किया जा रहा है तथा 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा प्रदायगी सप्ताह के दौरान पुरूष परिवार कल्याण ऑपरेशन किए जाऐंगे।  पखवाडे के दौरान विभागीय मैदानी अमले द्वारा लक्ष्य दंपतियों को बास्केट ऑफ चाईस के आधार पर पसंद अनुसार परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 उल्लेखनीय है कि पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसव के सात दिवस के भीतर नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही महिला को 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। सामान्य नसंबंदी ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही महिला को 2000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम अंतर्गत दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए पीपीआईयुसीडी, आईयुसीडी, अंतरा इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियॉ, माला एम, निरोध आदि की सेवाऐं उपलब्ध है। परिवार कल्याण अंतर्गत सेवाओं में 18 वर्ष से अधिक की आयु में कन्या का विवाह, विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में तीन साल का अंतर तथा दो बच्चों के बाद स्थाई नसबंदी ऑपरेशन की योजना बनाना चाहिए  ताकि स्वास्थ्य की बेहतर दशाऐं प्राप्त की जा सके। परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क सुविधासुविधा।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post